तीन करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ दो ड्रग्स सप्लायर गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने नदिया जिले के नवद्वीप इलाके में तीन करोड़ रुपये के अवैध नशीला पदार्थ के साथ दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है

By SUBODH KUMAR SINGH | May 9, 2025 1:12 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता.

पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की टीम ने नदिया जिले के नवद्वीप इलाके में तीन करोड़ रुपये के अवैध नशीला पदार्थ के साथ दो ड्रग्स सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम अजय कुमार और विनय कुमार ओझा बताये गये हैं. अजय उत्तर प्रदेश का, जबकि विनय बिहार के छपरा जिले का रहनेवाला है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि उन्हें गुप्त जानकारी मिली थी कि बिहार से दो गाड़ियों में अवैध नशीले पदार्थ को पश्चिम बंगाल की सीमा में लाया जा रहा है. इन्हें कोलकाता के गुप्त ठिकाने पर लाया जाना था. इस जानकारी के बाद एसटीएफ की टीम ने वहां छापेमारी कर नदिया जिले के नवद्वीप में दो गाड़ियों को रोक कर उसमें तलाशी लेने पर तीन करोड़ रुपये के नशीले पदार्थ को जब्त किया. दोनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version