पुलिसकर्मी की कार के धक्के से महिला सहित दो जख्मी

पांडुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ग्रामीण पुलिसकर्मी गौतम दास की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 19, 2025 1:15 AM
an image

हुगली. पांडुआ थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह ग्रामीण पुलिसकर्मी गौतम दास की तेज रफ्तार कार की चपेट में आकर दो लोग घायल हो गये. घटना शिखिरा-चापता पंचायत के चापारुई मोड़ के पास हुई. जानकारी के अनुसार, गौतम दास अबीर की ओर जा रहे थे, तभी शिबिरा-कालितला इलाके में उनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क के बायीं ओर एक पेड़ से टकराई और फिर दायीं ओर एक आम के पेड़ से जा भिड़ी. घटना के समय 54 वर्षीय गौरी मलिक और 38 वर्षीय प्रदीप मलिक एक घर की दहलीज पर बैठे थे. दोनों कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने घायलों को तुरंत मगरा ग्रामीण अस्पताल पहुंचाया. प्रदीप को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गयी, जबकि गौरी मलिक को चुंचुड़ा इमामबाड़ा जिला अस्पताल रेफर किया गया. घटना की सूचना मिलते ही पांडुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची. वाहन जब्त कर आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया. एएसपी (ग्रामीण) कल्याण सरकार ने बताया कि लौटते समय यह हादसा हुआ. पुलिस जांच कर रही कि कैसे यह घटना हुई. आरोपी चालक ने शराब तो नहीं पी रखी थी, यह भी पता लगाया जा रहा है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version