गंगा के ज्वार में फंसे दो नाबालिग, पुलिस ने बचाया

गंगा की रेत पर खेलते हुए दो नाबालिग अचानक आये ज्वार में फंस गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:35 AM
an image

हुगली. सोमवार दोपहर करीब 12:30 बजे श्रीरामपुर थाना क्षेत्र के छिन्नमस्ता घाट पर उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब गंगा की रेत पर खेलते हुए दो नाबालिग अचानक आये ज्वार में फंस गये. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, 11 और 13 वर्ष के दो लड़के घाट पर खेलते हुए गंगा की धार में थोड़ी दूर एक चरा (रेतीला टीला) पर पहुंच गये थे. उस समय भाटा था, इसलिए पानी कम था और बच्चे आराम से खेल रहे थे. लेकिन अचानक गंगा में ज्वार आने लगा और चरा पानी में डूबने लगी. दोनों नाबालिग फंस गये और डर के मारे रोने लगे. घाट पर मौजूद लोगों ने उन्हें देखकर शोर मचाया और खुद बचाने की कोशिश भी की, लेकिन तेज बहाव और दूरी के कारण कुछ नहीं कर पाये. उन्होंने तुरंत श्रीरामपुर थाना प्रभारी सुखमय चक्रवर्ती को सूचना दी. पुलिस ने बिना देर किए स्थिति को गंभीर मानते हुए एक नाव का प्रबंध किया और गंगा में उतरकर बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. बाद में पुलिस ने उनके अभिभावकों को बुलाकर दोनों बच्चों को सौंप दिया. किसी बच्चे को कोई शारीरिक नुकसान नहीं हुआ.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version