कोलकाता. पश्चिम बंगाल सरकार ने स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) व कोलकाता पुलिस में दो-दो नये पदों का सृजन करने का फैसला किया है, जिसे सोमवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई कैबिनेट बैठक में मंजूरी दे दी गयी. राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसएससी में नियुक्ति प्रक्रिया को और पारदर्शी करने व निगरानी बढ़ाने के लिए दो उप सचिव पदों का सृजन किया है. बताया गया है कि राज्य सरकार ने हाल ही में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञप्ति जारी की थी, जिसके अनुसार, सोमवार से नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सोमवार से ऑनलाइन के माध्यम से आवेदन भरे जा रहे हैं. इसी बीच, राज्य सरकार ने एसएससी में दो उप सचिव के पद का सृजन किया है.
संबंधित खबर
और खबरें