10 किलो गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार किये गये

पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | August 2, 2025 1:42 AM
an image

बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट अंतर्गत कल्याणी एक्सप्रेसवे के करातकल इलाके में कमिश्नरेट के खुफिया विभाग के डीडी और रहड़ा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए 10 किलो गांजा के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार आरोपियों में शुभाशीष धर और सुरजीत चक्रवर्ती हैं. दोनों युवक प्रतिबंधित गांजा लेकर बस से कूचबिहार से न्यू बैरकपुर आ रहे थे. इसी दौरान बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के एसीपी घोला, तनय चटर्जी के नेतृत्व में खुफिया विभाग डीडी और रहड़ा थाने की पुलिस ने कल्याणी एक्सप्रेसवे पर करातकल के पास छापेमारी की. पुलिस ने बस को रोक दिया. पुलिस ने बस से दोनों युवकों को रंगे हाथों धर दबोचा. उनके पास से 10 किलो गांजा बरामद किया गया है. जांच में पता चला है कि आरोपी मादक पदार्थ तस्करी गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों का पता लगा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version