सेल्फी लेते खड़गपुर के जलाशय में गिरे दो छात्र हुए लापता, तलाश जारी

खड़गपुर शहर के आरमबट्टी इलाके में एक जलाशय में गिरने से दो छात्र लापता हो गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 26, 2025 12:49 AM
an image

खड़गपुर. खड़गपुर शहर के आरमबट्टी इलाके में एक जलाशय में गिरने से दो छात्र लापता हो गये. यह हादसा तब हुआ, जब दोनों छात्र जलाशय के सामने खड़े होकर सेल्फी लेने का प्रयास कर रहे थे. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि दोनों छात्र जलाशय में नहाने के लिए उतरे थे, तभी यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई. जलाशय में गिरकर लापता हुए दोनों छात्रों की पहचान संजीव राव और आकाश सिंह चौहान के रूप में हुई है. दोनों नीमपुरा के बोरिंग बस्ती इलाके के रहने वाले थे और खड़गपुर शहर के हितकारणी स्कूल में कक्षा ग्यारहवीं के छात्र बताये जा रहे हैं.

चार दोस्त गये थे जलाशय, दो डूबे

कुल चार दोस्त मिलकर जलाशय के पास गये थे, जिनमें से दो फिसलकर जलाशय में गिर गये और डूब गये. बाकी दोनों छात्रों ने तुरंत वापस आकर इलाके के लोगों को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन तुरंत हरकत में आये और लापता छात्रों की तलाश के लिए जलाशय में स्पीड बोट उतारी गयी. हालांकि, समाचार लिखे जाने तक उनका कोई पता नहीं चल सका था और तलाश जारी है.

गौरतलब है कि आरमबट्टी इलाके में स्थानीय रेल प्रशासन ने मिट्टी की आवश्यकता के लिए एक गड्ढा खोदा था, जो बाद में धीरे-धीरे जलाशय में तब्दील हो गया. जलाशय के आसपास कोई घेराबंदी न होने और सावधानी का बोर्ड न लगाये जाने के कारण स्थानीय लोगों में गहरा रोष व्याप्त है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इसी जलाशय में पहले भी एक दुखद घटना हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version