गंगा में नहाने गये दो छात्र डूबे, तलाशने में जुटे गोताखोर

उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्ननगर स्थित बारो मंदिर घाट पर सोमवार सुबह गंगा स्नान के दौरान दो स्कूली छात्र गहरे पानी में डूब गये.

By SUBODH KUMAR SINGH | April 15, 2025 1:20 AM
an image

प्रतिनिधि, हुगली.

उत्तरपाड़ा थाना क्षेत्र के कोन्ननगर स्थित बारो मंदिर घाट पर सोमवार सुबह गंगा स्नान के दौरान दो स्कूली छात्र गहरे पानी में डूब गये. घटना के बाद मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन टीम ने स्पीड बोट और गोताखोरों की सहायता से तलाशी अभियान शुरू कर दिया है.

अमन और आदर्श की तलाश जारी

डूबे छात्रों की पहचान अमन सिंह और आदर्श सिंह के रूप में हुई है. दोनों 15 वर्ष के हैं और रिसड़ा के बांगुर पार्क स्थित स्टेपिंग स्टोन स्कूल में कक्षा दसवीं के छात्र हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह कुछ स्कूली छात्र कोन्ननगर अल्काली मैदान में खेलने आये थे.

खेल के बाद पांचों छात्र पास के बारो मंदिर घाट पर स्नान के लिए गये. स्नान करते समय अमन और आदर्श अचानक गहरे पानी में चले गये. अन्य तीन छात्र किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन अमन और आदर्श बाहर नहीं आ सके. दोनों छात्र हुगली जिले के रिसड़ा एनएस रोड के निवासी हैं. स्कूल में छुट्टी होने के कारण वे खेलने निकले थे और बाद में स्नान करने चले गये. दुर्भाग्यवश दोनों को तैरना नहीं आता था.

स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से राहत कार्य : घटना की जानकारी मिलते ही कोन्नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और क्षेत्र में शोक की लहर फैल गयी है.

कोन्नगर के वार्ड संख्या 6 के युवा तृणमूल अध्यक्ष श्वेताद्र बंद्योपाध्याय ने कहा कि बारो मंदिर घाट एक देवस्थान है, जहां रोज कई लोग स्नान करने आते हैं. इसलिए किसी को मना करना संभव नहीं होता. पूर्व में भी यहां डूबने की घटनाएं हो चुकी हैं. उन्होंने कहा कि प्रशासन और स्थानीय लोगों को सतर्क रहना चाहिए, लेकिन इसके बावजूद ऐसी दुःखद घटनाएं बार-बार हो रही हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version