कोलकाता. खाली घरों को निशाना बनाकर ज्वेलरी और नकदी चुराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को लालबाजार के एंटी-बग्लरी विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों की पहचान शिव शंकर राजभर उर्फ हाजू और बाबू पाल उर्फ पोटला के रूप में हुई है. इन्हें एमआर बांगुर अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, 15 मई को तिलजला थाने में एक शिकायत दर्ज करायी गयी थी, जिसमें बताया गया था कि चोरों के एक गिरोह ने एक खाली घर से भारी मात्रा में जेवरात और नकदी चोरी कर ली है. इस शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले. फुटेज में दो युवकों को चिह्नित किया गया, जिसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर दोनों को एमआर बांगुर अस्पताल के पास से धर दबोचा गया. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर चोरी किये गये जेवरात को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें