कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और किशनगंज थाने की पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर स्थित भारत-बांग्लादेश से सटे इलाके में संयुक्त अभियान में दो युवकों को ब्राउन शुगर की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से एक पैकेट जब्त किया गया, जिसमें करीब 101 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया, जिसकी कीमत करीब 90 हजार रुपये आंकी गयी है. आरोपियों में शहनवाज हुसैन (28) और अनवारूल हक (28) शामिल हैं. दोनों उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर के निवासी हैं. सूत्रों के अनुसार, बीएसएफ को मुखबिरों से सूचना मिली थी कि किशनगंज इलाके में ड्रग्स की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर बीएसएफ व पुलिस ने सीमावर्ती इलाके में अभियान चलाकर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों को किशनगंज थाने की पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें