पुलिस को काम में बाधा देकर मारपीट करने के आरोप में दो युवक अरेस्ट

पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपी युवकों को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया.

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:47 AM
an image

कोलकाता. न्यू मार्केट थाना क्षेत्र के लेनिन सरणी इलाके में ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी को काम में बाधा देने व उसके साथ मारपीट करने के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये दोनों आरोपियों के नाम पवन जायसवाल और शिवम जायसवाल बताये गये हैं. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपी युवकों को रविवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. वहां से दोनों को अंतरिम जमानत दे दी गयी. बताया जा रहा है कि कथित तौर पर शनिवार की रात 10:30 बजे दोनों युवक काफी लापरवाही से गाड़ी चला रहे थे. उस समय ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कांस्टेबल ने उनके वाहनों को रोका. पुलिस ने जानना चाहा कि वे वाहन को लापरवाही से क्यों चल रहा है. इसी दौरान दोनों युवकों के साथ पुलिसकर्मी की बहस शुरू हो गयी. आरोप है कि दोनों युवकों ने पुलिस अधिकारी को धक्का दिया. उसके काम में बाधा देने के साथ ही उसके साथ मारपीट भी की. इसके बाद थाने से अतिरिक्त फोर्स को लाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया. रविवार को दोनों युवकों को बैंकशाल अदालत में पेश करने पर एक-एक हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें अंतरिम जमानत दे दी गयी.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version