कल्याणी. नदिया जिले के नवद्वीप थाने की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान चलाकर दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को कोर्ट में पेश किया. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, लंबे समय से नवद्वीप थाना क्षेत्र से सटे इलाके में अवैध ऑनलाइन गेम की शिकायतें मिल रही थीं. आम लोग ऑनलाइन गेम के चंगुल में फंसकर आर्थिक रूप से परेशान हो रहे थे. नवद्वीप थाने की पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ अभियान चलाकर दो युवकों को गिरफ्तार कर बुधवार को अदालत में पेश किया. नवद्वीप थाने की पुलिस ने मंगलवार देर रात छापेमारी कर बापन सरकार और मनोज देबनाथ नामक दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार बापन सरकार नबद्वीप थाने के प्रफुल्लनगर इलाके का रहने वाला है और मनोज देबनाथ प्रतापनगर इलाके में रहता है. पुलिस ने गिरफ्तार व्यक्तियों के पास से दो मोबाइल फोन जब्त किये.
संबंधित खबर
और खबरें