टाकी रोड पर बाइक-ट्रक की टक्कर में दो युवकों की मौत

मटिया थाना क्षेत्र के नेहालपुर में टाकी रोड पर मंगलवार सुबह बाइक-ट्रक की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी

By SUBODH KUMAR SINGH | July 16, 2025 12:55 AM
an image

एक अन्य जख्मी की हालत गंभीर

संवाददाता, बशीरहाट.

मटिया थाना क्षेत्र के नेहालपुर में टाकी रोड पर मंगलवार सुबह बाइक-ट्रक की टक्कर में बाइक पर सवार दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के मुताबिक, मृतकों के नाम भक्तिपद मंडल (35) और विश्वजीत दास (30) बताये गये हैं. एक अन्य युवक को लहूलुहान हालत में घटनास्थल से पहले धन्यकारिया ग्रामीण अस्पताल और फिर वहां से आरजी कर अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. तीनों युवक हाड़ोवा के रहनेवाले बताये जाते हैं. वे बशीरहाट में बाजार करने आये थे. घर वापस लौटते समय नेहालपुर इलाके में विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक से टक्कर लग गयी.

बताया जा रहा है कि तीनों के सिर पर हेलमेट नहीं थे. मौके पर ही दो की जान चली गयी. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है. दोनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिये गये. घातक ट्रक के चालक व खलासी फरार हैं. मटिया थाने की पुलिस उनकी तलाश कर रही है. मालूम हो कि ट्रैफिक जागरूकता फैलाने के बाद भी बिना हेलमेट के बाइक चलाने के कई मामले सामने आ रहे हैं. पुलिस का कहना है कि ट्रैफिक को लेकर जागरूकता फैलायी जाती है. लेकिन लोगों को भी जागरूक होना जरूरी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version