यूएई का व्यावसायिक परिवेश सकारात्मक और बिजनेस के अनुकूल : विनय गुप्ता

यूएई में कारोबार शुरू करने के लिए अनुपालन की स्थिति पर मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक विशेष सत्र में उपस्थित ऑडिटटेक 360 के सीईओ विनय गुप्ता ने कहा कि यूएई एक विश्व स्तरीय अग्रणी व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित हुआ है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | June 20, 2025 2:12 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

यूएई में कारोबार शुरू करने के लिए अनुपालन की स्थिति पर मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स द्वारा आयोजित एक विशेष सत्र में उपस्थित ऑडिटटेक 360 के सीईओ विनय गुप्ता ने कहा कि यूएई एक विश्व स्तरीय अग्रणी व्यापारिक केंद्र के रूप में स्थापित हुआ है. एशिया, यूरोप और अफ्रीका के बीच इसकी भौगोलिक स्थिति उसे व्यापारिक रणनीति के लिहाज से अत्यंत महत्वपूर्ण बना देती है. उनकी राय में ट्रेड, टूरिज्म, फाइनेंस, लॉजिस्टिक्स और टेक्नोलॉजी इसकी मजबूत अर्थव्यवस्था के पीछे बड़े कारक बने हैं. श्री गुप्ता ने यूएई के व्यावसायिक परिवेश को बिजनेस के लिहाज से काफी सकारात्मक और अनुकूल बताया.

यूएई के नियमों को प्रगतिशील बताते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि वहां का इंफ्रास्ट्रक्चर तो वर्ल्ड क्लास है ही, नीतियां भी निवेशकों के हित में दिखती हैं. उनके अनुसार, वहां बिजनेस में शत-प्रतिशत विदेशी मालिकाना की सुविधा भी उपलब्ध होती है. उन्होंने अपने संबोधन में दुबई के जाफजा (जाबेल अली फ्री जोन) में तैयार हो रहे भारत मार्ट नामक एक स्थायी भारतीय एक्सपोर्ट हब की चर्चा करते हुए कहा कि इसकी संकल्पना एमएसएमई के कारोबार पर बल देने के लिए भारत-यूएई सेपा फ्रेमवर्क के तहत विकसित हुई है. ऑडिटटेक 360 के फाउंडर विवेक अग्रवाल ने यूएई में बिजनेस शुरू करने की स्थिति में अनुपालन से जुड़े मुद्दों पर अपनी राय रखी. इससे पहले मर्चेंट चैंबर ऑफ कॉमर्स की काउंसिल ऑन लीगल एंड कॉर्पोरेट गवर्नेंस की चेयरपर्सन ममता बिनानी ने भी नया बिजनेस शुरू करने की दृष्टि से यूएई की विशेषताओं पर प्रकाश डाला. उल्लेखनीय है कि श्रीमती बिनानी ने कार्यक्रम के आरंभ में अपने संबोधन के जरिये सबका स्वागत भी किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version