हावड़ा. भीषण गर्मी के कारण गिरते जलस्तर को देखते हुए उलबेड़िया नगरपालिका ने तत्काल प्रभाव से बोरिंग पर रोक लगा दी है. नगरपालिका की ओर से जारी अधिसूचना में स्पष्ट कहा गया है कि अगले आदेश तक बोरिंग पूर्णतः बंद रहेगी. आदेश का उल्लंघन करने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी. हाल ही में नगरपालिका के अधिकारियों ने वार्ड-21 के फुलेश्वर बेलतला इलाके में एक निर्माणाधीन अपार्टमेंट में चल रहे बोरिंग कार्य को रुकवा दिया. नगरपालिका के वाइस चेयरमैन इमानुर रहमान ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार और बारिश न होने के कारण जलस्तर में आई कमी को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि जल संरक्षण प्राथमिकता है और बोरिंग पर रोक इसी दिशा में उठाया गया कदम है.
संबंधित खबर
और खबरें