कोलकाता. न्यूटाउन के इको पार्क थाना अंतर्गत हतियारा के नस्करपाड़ा इलाके में सुमन साव नामक एक महिला की गला रेतकर हत्या के मामले में शक की सुई उसके मामा पर है, जो घटना के बाद से ही फरार है. हत्या के पीछे अवैध संबंध या घरेलू विवाद की आशंका जतायी जा रही है. पुलिस के मुताबिक, घर में अक्सर विवाद होता था. मामा को लेकर पति-पत्नी में झगड़े होते थे. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मामा की तलाश की जा रही है. हत्या के पीछे की वजह अब भी स्पष्ट नहीं हो पायी है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि मामा ने ही हत्या की है. मालूम हो कि सोमवार रात को सुमन का शव घर से लहूलुहान हालत में बरामद किया गया था. उसके पास ही एक धारदार हथियार भी मिला. उक्त घर में पति-पत्नी और बच्चे के साथ महिला के वृद्ध ससुर और मामा भी साथ रहते थे.
संबंधित खबर
और खबरें