सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवा चुके शिक्षकों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है.
By SANDIP TIWARI | June 8, 2025 10:54 PM
कोलकाता. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद नौकरी गंवा चुके शिक्षकों ने अपनी बहाली की मांग को लेकर आंदोलन तेज कर दिया है. इसी कड़ी में रविवार को बेरोजगार शिक्षकों के एक समूह ने पूर्व सीबीआइ प्रमुख उपेन विश्वास के सॉल्टलेक स्थित आवास पर उनसे मुलाकात की. शिक्षक उनसे कानूनी सलाह और अपनी नौकरी वापस पाने का रास्ता जानने की उम्मीद से पहुंचे थे. शिक्षकों ने उपेन विश्वास के समक्ष अपनी आर्थिक बदहाली साझा की. वे लगातार विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालयों और समाज के प्रतिष्ठित व्यक्तियों से संपर्क साध रहे हैं ताकि उन्हें कोई समाधान मिल सके.
बैठक के बाद बेरोजगार शिक्षिका सुमन विश्वास ने बताया : मैं उन लोगों से मिल रही हूं जो समाज में स्थापित हैं और कानून व नियमों को समझते हैं, ताकि मुझे अपनी नौकरी वापस मिल सके. रविवार को हम श्री विश्वास से सलाह लेने गये थे. उनसे मिलकर कुछ महत्वपूर्ण बातें पता चलीं, जो पहले हमें नहीं मालूम थीं. हम सब मिलकर लड़ेंगे और रास्ता निकालेंगे. दरअसल, नौकरी खोने के बाद ये शिक्षक गहरे संकट में हैं और अपनी नौकरी वापस पाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी उम्मीद में वे लगातार विभिन्न लोगों से परामर्श मांग रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है