बंगाल में आपातकाल जैसी स्थिति : केंद्रीय मंत्री

आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पश्चिम बंगाल दौरे पर आये केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टमटा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आपातकाल जैसी स्थिति है.

By BIJAY KUMAR | June 26, 2025 11:14 PM
an image

बैरकपुर.

आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर पश्चिम बंगाल दौरे पर आये केंद्रीय सड़क और परिवहन राज्य मंत्री अजय टमटा ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में आपातकाल जैसी स्थिति है. गुरुवार सुबह श्री टमटा कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे और वहां से बैरकपुर के लिए रवाना हुए. वहां उन्होंने कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. श्री टमटा ने बैरकपुर के अन्नपूर्णा मंदिर में मां के दर्शन किये फिर वहां से मंगल पांडे स्थित शहीद स्तंभ पर श्रद्धांजलि अर्पित की तथा मां के नाम पर पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लिया. इसके बाद वह आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के अवसर पर श्यामनगर स्थित भारत चंद्र लाइब्रेरी में मॉक पार्लियामेंट में शामिल हुए. वहां पत्रकारों से मुखातिब होते हुए श्री टमटा ने कहा कि 1975 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान की धारा 352 का प्रयोग कर देश में आपातकाल लागू कर दिया था और संविधान की हत्या कर दी थी. विपक्षी दलों के हजारों कार्यकर्ताओं को जेल भेज दिया गया था. पत्रकारों को भी नहीं छोड़ा गया. ऐसा लग रहा था कि आजाद देश की जनता एक बार फिर गुलामी की शिकार हो गयी. जगह-जगह युवाओं में असंतोष बढ़ता गया. लोगों के मन में गुस्सा पनप रहा था. महंगाई आसमान छू रही थी और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ रही थी. तानाशाही शुरू हो रही थी, बाद में भाजपा की सरकार आयी और लोकतंत्र को फिर से स्थापित करने का काम किया, लेकिन बंगाल में देख रहे हैं कि लोकतंत्र फिर से खतरे में है. श्री टमटा ने कहा कि चुनाव आते ही जिस तरह से हिंसा शुरू हो जाती है, लोगों को डराया जाता है, यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारे सांसदों पर कई झूठे मामले दर्ज किये गये हैं. लोग अब इस सरकार से मुक्ति चाहते हैं. उन्होंने अगले चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास के सहारे बंगाल में भाजपा की सरकार बनाने का आह्वान किया.
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version