केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पीएम मोदी को लिखा पत्र, उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ने की मांग, टीएमसी हुई आग-बबूला
पश्चिम बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने पीएम मोदी से चिट्ठी लिखकर उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ने की मांग की है. वहीं टीएमसी इसका कड़ा विरोध जताया है.
By Kunal Kishore | July 25, 2024 5:49 PM
अलीपुरद्वार से बीजेपी सांसद जॉन बारला ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर पिछले चरण में अलग उत्तर बंगाल राज्य की मांग उठाई थी. इस बार केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल के सांसद सुकांत मजूमदार ने एक कदम आगे बढ़कर सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उत्तर बंगाल के विभाजन पर चर्चा की, लेकिन सीधे तौर पर नहीं, उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर क्षेत्र से जोड़ने की रणनीति के तहत.
केंद्रीय मंत्री ने पीएम से की मांग, उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर राज्यों से जोड़ा जाए
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री और पश्चिम बंगाल बीजेपी अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने पीएम नरेंद्र मोदी से मिल कर मांग रखी है कि उत्तर बंगाल के जिलों को पूर्वोत्तर के राज्यों से जोड़ा जाना चाहिए. सुकांत मजूमदार का कहना है कि इन जिलों को पूर्वोत्तर से जोड़ने से इलाके का बेहतर विकास होगा. मजूमदार ने कहा कि उन्होंने पीएम से मिलकर प्रस्ताव रखा है कि उत्तर बंगाल को पूर्वोत्तर से जोड़ा जाना चाहिए. इस मामले में उन्होंने तर्क दिया कि उत्तर बंगाल और पूर्वोत्तर के राज्यों में समानता है. इन इलाकों को पूर्वोत्तर से जोड़ने से इनका बेहतर विकास होगा और केंद्रीय परियोजनाएं बेहतर तरीके से लागू हो पाएंगी. मजूमदार ने यह भी कहा कि उन्हें विश्वास है कि टीएमसी इसका समर्थन करेगी. बता दें सुकांत मजूमदार उत्तर पूर्वी क्षेत्र के विकास के लिए राज्य मंत्री भी हैं.
टीएमसी मांग को लेकर हुई हमलावर
वहीं इस मामले के सामने आने के बाद टीएमसी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. टीएमसी ने इसे एंटी बंगाल और एंटी बंगाली करार दिया है. टीएमसी नेता रिजू दत्ता ने कहा कि बंगाल का विभाजन एक बार हो चुका है अब बंगाल का विभाजन किसी भी कीमत पर दोबारा नहीं होने देंगे.
विवादों से बीच सीएम ममता बनर्जी जा रही हैं दिल्ली
पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों को पूर्वोत्तर से जोड़ने के विवादों के बीच मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आज दिल्ली जा रही हैं. शनिवार को नीति आयोग की बैठक है. दिल्ली में वो बंगाल विभाजन के प्रयास के खिलाफ मोर्चा खोल सकती हैं.
Anti-Bengal, Anti-Bengali @BJP4Bengal is up to their old tricks again..
BJP State President & Union Min. @DrSukantaBJP submitted a proposal to PM @narendramodi to incorporate North Bengal with North East India!