आतंकी ठिकानों पर कब और कैसे हमला, सेना लेगी फैसला : सुकांत

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसे भारत की सेना पर भी भरोसा नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी न तो भाजपा ने दी थी और न ही किसी नेता ने, बल्कि खुद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी.

By BIJAY KUMAR | May 3, 2025 10:02 PM
feature

कोलकाता.

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के सर्जिकल स्ट्राइक वाले बयान पर केंद्रीय मंत्री व प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस एक ऐसी पार्टी है, जिसे भारत की सेना पर भी भरोसा नहीं है. सर्जिकल स्ट्राइक की जानकारी न तो भाजपा ने दी थी और न ही किसी नेता ने, बल्कि खुद भारतीय सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की थी.

पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर उन्होंने कहा कि आज की लड़ाई पारंपरिक तरीके से नहीं लड़ी जाती. अब युद्ध का स्वरूप बदल गया है.

केंद्र सरकार ने साफ कहा है कि कब, कहां और कैसे कार्रवाई करनी है, इसका निर्णय सेना के विशेषज्ञ लेंगे.

पाकिस्तान के बिलावल भुट्टो की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देते हुए सुकांत मजूमदार ने कहा कि पाकिस्तान में आतंकवाद को समर्थन देनेवाले तत्व मौजूद हैं और यह बात पूरी दुनिया जानती है. बिलावल भुट्टो कुछ भी कहें, लेकिन आज पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान में ऐसे तत्व खुलेआम आतंकवाद को बढ़ावा देते हैं और वहां की सेना और सरकार उनकी सरपरस्ती करती है. पाकिस्तानी मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया बयान पर श्री मजूमदार ने कटाक्ष करते हुए कहा कि जो हमला करते हैं, वह पहले बता कर नहीं करते. जो केवल चिल्लाते हैं, उनमें हिम्मत नहीं होती. जैसे गली के कुछ कुत्ते बहुत शोर करते हैं, लेकिन काटते नहीं, असली ताकतवर वही होता है, जो बिना शोर के सीधे हमला करता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version