घर में आग लगने से पूर्व केंद्रीय मंत्री के निजी सहायक की मौत, जांच शुरू

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार के पूर्व निजी सहायक की घर में आग लगने से मौत हो गयी. घटना केष्टोपुर के रवींद्रपल्ली स्थित मकान नंबर एई 66 की है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 25, 2025 1:33 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

पूर्व केंद्रीय मंत्री सुभाष सरकार के पूर्व निजी सहायक की घर में आग लगने से मौत हो गयी. घटना केष्टोपुर के रवींद्रपल्ली स्थित मकान नंबर एई 66 की है. मंगलवार रात करीब साढ़े तीन बजे अचानक घर में आग लग गयी. मृतक की पहचान सब्यसाची चक्रवर्ती (49) के रूप में हुई है.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सब्यसाची इस घर में अकेले रहते थे. आग लगने के बाद घर के अंदर से उनका जला हुआ शव बरामद किया गया. उनकी मौके पर ही मौत हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि देर रात लगी आग पूरे घर में फैल गयी. दमकल का इंजन मौके पर पहुंचा और आग पर काबू पाया. आग में घर का एक हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया. अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि आग कैसे लगी. पुलिस का प्रारंभिक अनुमान है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी होगी. हालांकि मामले की जांच की जा रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेज दिया गया है. मौत के कारणों को लेकर कई सवाल भी उठाये जा रहे हैं. आग लगने पर वह घर से बाहर क्यों नहीं आ सके. क्या वह वहां फंस गये थे, या फिर उन्होंने आत्महत्या की है. यह सब अभी जांच का विषय है. पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति साफ होगी.

भाजपा नेता सुभाष सरकार ने सब्यसाची की मौत की खबर पर दुख जताया. उन्होंने कहा कि सब्यसाची कई दिनों से मानसिक अवसादग्रस्त थे. वह रात में सो नहीं पाते थे. उनका नियमित इलाज चल रहा था. वह दवा लेते थे. कुछ दिन पहले वह उनकी सलाह पर छुट्टी मनाने बांकुड़ा भी गये थे. सब्यसाची की मानसिक स्थिति का जिक्र करते हुए उन्होंने आगे कहा कि इस मौत के पीछे अवसाद मुख्य कारण हो सकता है.

घटना के बाद बागुईहाटी थाने की पुलिस वहां पहुंची. जांचकर्ताओं ने घर के अंदर और आसपास के इलाकों का दौरा किया. बिजली के तार, ज्वलनशील वस्तुओं सभी की जांच की जा रही है. पुलिस मृतक के परिवार से भी बात कर रही है. शुरुआती तौर पर इसे दुर्घटना माना जा रहा है. हालांकि, मौत का असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही पता चल सकेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version