संवाददाता, कोलकाता.
नीलरतन सरकार (एनआरएस) मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार आरोप है कि कॉलेज के बॉयज हॉस्टल परिसर में शनिवार रात जूनियर डॉक्टरों द्वारा डीजे बजाकर शराब पार्टी की गयी. वीडियो वायरल होने के बाद इस पर सवाल उठने लगे हैं. खासकर तब, जब इन ही संगठनों ने पहले राज्य सरकार और प्रशासन पर चिकित्सा संस्थानों में शुचिता बनाये रखने के लिए सवाल उठाये थे.
पार्टी का आयोजन और आरोप
सूत्रों के अनुसार, 19 जुलाई को एनआरएस मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल के बैडमिंटन कोर्ट में डीजे नाइट का आयोजन किया गया. आरोप है कि इस पार्टी में तेज म्यूजिक, शराब, सिगरेट, और अश्लील डांस का माहौल था. वीडियो में कुछ जूनियर डॉक्टरों को शराब के ग्लास के साथ नशे में धुत होकर नाचते देखा गया है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.
जूनियर डॉक्टर संगठन ने की निंदा
इस घटना की पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स एसोसिएशन ने कड़ी निंदा की है. संगठन के प्रवक्ता डॉ सौम्यजीत दत्त ने कहा : यह आचरण मेडिकल पेशे की गरिमा के खिलाफ है. कुछ लोगों की लापरवाही पूरी बिरादरी की छवि को नुकसान पहुंचा रही है. गौरतलब है कि इसी मेडिकल कॉलेज और आरजी कर मेडिकल कॉलेज के छात्र पिछले साल एक महिला डॉक्टर की दुष्कर्म और हत्या के खिलाफ सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर चुके हैं. अब वही चेहरे वीडियो में पार्टी करते नजर आने के आरोप लग रहे हैं, जिससे छात्र संगठनों की विश्वसनीयता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं.
नियमों की अनदेखी : बड़ी बात यह है कि अस्पताल परिसर में 100 मीटर के दायरे में शोर या हॉर्न तक बजाना मना है. इसके बावजूद कॉलेज परिसर में तेज आवाज में डीजे बजाया गया. इतना ही नहीं, प्रिंसिपल का कार्यालय भी पार्टी स्थल के कुछ ही दूरी पर है.
क्या कहना है प्रिंसिपल का
एनआरएस मेडिकल कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ इंदिरा डे ने कहा : यह घटना पूरी तरह अस्वीकार्य है और इस पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है