पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लिया
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना के महेशतला थाना क्षेत्र के दौलतपुर फूलबागान इलाके में ट्रक के धक्के से एक बच्चे की मौत हो गयी. घटना गुरुवार को अपराह्न की है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा मचाया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. हालात पर काबू पाने के लिए रैफ उतारी गयी. काफी मशक्कत के बाद स्थिति सामान्य हो पायी.
पुलिस ने ट्रक चालक और खलासी को हिरासत में लिया है. बताया जा रहा है कि इस दिन अपराह्न दौलतपुर फूलबागान इलाके में साइकिल से एक बच्चा गुजर रहा था, तभी तेजी से गुजर रहे बालू से लदे एक ट्रक ने उसे धक्का मार दिया, जिससे घटनास्थल पर ही बच्चे की मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय लोग भड़क उठे. उन्होंने आरोपी ट्रक चालक व खलासी को पकड़ा. साथ ही ट्रक में तोड़फोड़ की गयी. लोगों का आरोप है कि चालक शराब के नशे में ट्रक चला रहा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस के समक्ष भी लोगों ने घटना को लेकर प्रदर्शन किया. पुलिस के काफी मशक्कत के बाद हालात नियंत्रित हो पाया. ट्रक चालक व खलासी को हिरासत में लेकर वहां से ले जाया गया. बच्चे को स्थानीय अस्पताल ले जाने पर उसके मृत होने की पुष्टि हुई. मृतक की शिनाख्त उज्जवल मंडल (12) के रूप में हुई है. वह कक्षा छह का छात्र था. वह दौलतपुर फूलबागान इलाके का ही निवासी था. बच्चे की मौत को लेकर इलाके में शोक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है