विधायक मनोज उरांव विधानसभा से निलंबित, भाजपा का वॉकआउट
विधानसभा में सोमवार को शिक्षक नियुक्ति घोटाले से जुड़े ‘शिक्षा क्षेत्र में संकट’ पर स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार न किये जाने के बाद भारी हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने यह कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि मामला अदालत में विचाराधीन है. इसके विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
By BIJAY KUMAR | June 16, 2025 11:00 PM
कोलकाता.
विधानसभा में सोमवार को शिक्षक नियुक्ति घोटाले से जुड़े ‘शिक्षा क्षेत्र में संकट’ पर स्थगन प्रस्ताव को स्वीकार न किये जाने के बाद भारी हंगामा हुआ. विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने यह कहते हुए प्रस्ताव को खारिज कर दिया कि मामला अदालत में विचाराधीन है. इसके विरोध में भाजपा विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया.
विस परिसर में प्रदर्शन व आरोप-प्रत्यारोप
ममता बनर्जी का भाजपा पर निशाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है