हुगली. चंडीतला थाना अंतर्गत जंगलपाड़ा-खानपाड़ा इलाके में रक्षा कालीपूजा की रात तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हंगामा हो गया. मंगलवार आधी रात के बाद इलाके से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि डीजे बॉक्स काफी तेज आवाज में बजाये जा रहे हैं, जिससे इलाके की शांति भंग हो रही है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चंडीतला थाने की आरटी मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और डीजे की ध्वनि कम करने का निर्देश दिया. लेकिन पुलिस की अपील के बावजूद आयोजकों और स्थानीय भीड़ ने कोई ध्यान नहीं दिया, बल्कि पुलिस टीम को घेरकर धक्कामुक्की शुरू कर दी. स्थिति तनावपूर्ण होने पर आरटी मोबाइल से मिली पैनिक कॉल के आधार पर थाना प्रभारी अनिल राज स्वयं अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे. पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और डीजे सेट समेत सभी उपकरण जब्त कर लिये.
संबंधित खबर
और खबरें