चंडीतला : कालीपूजा की रात डीजे बजाने पर हंगामा, पुलिस पर पथराव, कई हिरासत में

शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चंडीतला थाने की आरटी मोबाइल टीम मौके पर पहुंची

By SANDIP TIWARI | May 15, 2025 12:07 AM
feature

हुगली. चंडीतला थाना अंतर्गत जंगलपाड़ा-खानपाड़ा इलाके में रक्षा कालीपूजा की रात तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर हंगामा हो गया. मंगलवार आधी रात के बाद इलाके से लगातार शिकायतें मिल रही थीं कि डीजे बॉक्स काफी तेज आवाज में बजाये जा रहे हैं, जिससे इलाके की शांति भंग हो रही है. शिकायत पर कार्रवाई करते हुए चंडीतला थाने की आरटी मोबाइल टीम मौके पर पहुंची और डीजे की ध्वनि कम करने का निर्देश दिया. लेकिन पुलिस की अपील के बावजूद आयोजकों और स्थानीय भीड़ ने कोई ध्यान नहीं दिया, बल्कि पुलिस टीम को घेरकर धक्कामुक्की शुरू कर दी. स्थिति तनावपूर्ण होने पर आरटी मोबाइल से मिली पैनिक कॉल के आधार पर थाना प्रभारी अनिल राज स्वयं अतिरिक्त बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौके पर भारी संख्या में लोग जुटे हुए थे. पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर किया और डीजे सेट समेत सभी उपकरण जब्त कर लिये.

इस दौरान कुछ उपद्रवियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में भी लिया गया. घटना को लेकर चंडीतला थाना की ओर से स्वतः संज्ञान लेते हुए उपयुक्त धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरे घटनाक्रम की निगरानी एसडीपीओ चंडीतला तमाल सरकार ने की. हालांकि, इलाके में स्थिति अब नियंत्रण में है, लेकिन अतिरिक्त नजर रखी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version