65 वर्ष से अधिक उम्र वाले श्रमिकों को हटाने पर विरोध तेज
एकमुश्त राहत राशि और वेतन वृद्धि की मांग
प्रदर्शनकारी श्रमिकों की मांग है कि सेवा से हटाने से पहले 65 वर्ष पार कर चुके श्रमिकों को एकमुश्त 5 लाख रुपये की राहत राशि दी जाये. साथ ही सभी श्रमिकों के दैनिक वेतन में 100 रुपये की बढ़ोतरी की मांग भी की गयी है. यूनियन का आरोप है कि 17 जून को हुई बोर्ड मीटिंग में मजदूरी वृद्धि और सेवानिवृत्ति से संबंधित मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है