कार्यालय के कार्यों में सहज-सरल हिंदी का करें प्रयोग : एजीएम

पूर्व रेलवे में मार्च 2025 एवं जून 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की संयुक्त बैठक सोमवार को संपन्न हुई

By SUBODH KUMAR SINGH | July 29, 2025 1:36 AM
an image

पूर्व रेलवे की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक हुई संपन्न

संवाददाता, कोलकाता.

पूर्व रेलवे में मार्च 2025 एवं जून 2025 को समाप्त होने वाली तिमाही की क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति की संयुक्त बैठक सोमवार को संपन्न हुई. पूर्व रेलवे मुख्यालय, फेयरली प्लेस में महाप्रबंधक के नये सभाकक्ष में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक शीलेंद्र प्रताप सिंह ने की. बैठक में सभी विभागाध्यक्षों ने हिस्सा लिया. बैठक में उप महाप्रबंधक (राजभाषा) सह उप मुख्य लेखा अधिकारी (सामान्य) मनीष उपस्थित थे. हावड़ा, सियालदह, आसनसोल, एवं मालदा मंडलों तथा लिलुआ, कांचरापाड़ा एवं जमालपुर कारखानों के समिति सदस्य वीडियों कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक से जुड़े.

अपने अध्यक्षीय संबोधन में एजीएम शीलेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि कार्यालय के कार्यों में सरल एवं सहज हिंदी भाषा का प्रयोग करें. साथ ही हिंदी विभाग द्वारा बनाये गये हिंदी टेंप्लेट का प्रयोग करें. इन छोटे-छोटे टेंप्लेट में कम से कम हिंदी शब्दों को कट-पेस्ट के माध्यम से प्रयोग करें अथवा हिंदी फोनेटिक्स में टाइप करें. रेलवे के एचआरएमएस में भी कर्मचारियों के नाम, छुट्टी आवेदन आदि में हिंदी का प्रयोग करें. इससे हिंदी का प्रयोग प्रसार भी बढ़ेगा. मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर देवेंद्र कुमार ने अपने स्वागत संबोधन में कहा कि हिंदी फाइल न केवल हार्ड कॉपी के रूप में बल्कि ई-माध्यम से भी प्रयोग में लायी जाये. ई-फाइल में छोटे से छोटे हिंदी शब्दों का प्रयोग करें. उद्घाटन पट्टिका में भी हिंदी का प्रयोग किया जाना अनिवार्य है, जिससे हिंदी के प्रति लोगों में रूचि आये.

समिति के पदेन सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ मधुसूदन दत्त पूर्व रेलवे के प्रधान कार्यालय में पदस्थापित होने के पश्चात पहली बार क्षेत्रीय रेल राजभाषा कार्यान्वयन समिति के सदस्य सचिव के रूप में बैठक का संचालन किया.

वर्ष 2025 की क्षेत्रीय स्तर पर हिंदी निबंध लेखन, हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन तथा हिंदी वाक् प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त सभी मंडल एवं कारखानों से आए विजेता कर्मचारियों एवं तीन प्रेरणा पुरस्कार सह कुल 18 विजेताओं को एजीएम ने पुरस्कार से सम्मानित किया. साथ ही 6 कर्मचारियों को व्यक्तिगत नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. अपर महाप्रबंधक श्री सिंह ने पूर्व रेलवे मुख्यालय द्वारा प्रकाशित त्रैमासिक पत्रिका प्रतिबिंब की जनवरी – जून 2025 संयुक्त अंक का विमोचन किया. समिति के सदस्य सचिव एवं वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी डॉ मधुसूदन दत्त ने धन्यवाद ज्ञापन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version