भवानीपुर इलाके में एक महिला ने चेन छिनतई की दर्ज करायी थी शिकायत पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर आरोपी को चिन्हित कर किया अरेस्ट कोलकाता. नशे का सेवन करने के लिए रुपये की जुगाड़ करने के लिए एक शातिर बदमाश राह चलती महिलाओं को टार्गेट कर उनके गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो जाता था. भवानीपुर थाने की पुलिस ने ऐसे ही एक छिनताई के मामले में शिकायत दर्ज होने के 24 घंटे के भीतर छिनताई के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित महिला का नाम शंपा मित्रा (55) बताया गया है. वह कालीघाट थाना क्षेत्र में स्थित महीम हाल्दार स्ट्रीट इलाके में रहती है. भवानीपुर इलाके में आशुतोष मुखर्जी रोड पर गत 22 जून को शाम 7.30 बजे सड़क किनारे से जाने के दौरान एक छिनतईबाज ने उसके गले से 15 ग्राम वजन का सोने की चेन छीनकर फरार हो गया. थाने में दर्ज शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिक्रम पटेल उर्फ सिंटू नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वह टॉलीगंज थाना क्षेत्र में स्थित ग्रोव लेन का रहने वाला बताया गया है. उसके कब्जे से छिनतई की गयी चेन को पुलिस ने बरामद कर लिया है. छिनतई के बाद ही पुलिस से बचने को रिहैब सेंटर में हो जाता था भर्ती पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज होने के तुरंत बाद सीसीटीवी फुटेज की जांच की गयी और स्थानीय स्रोतों से छिनतई के आरोपी बिक्रम पटेल उर्फ सिंटू के रूप में हुई. यह भी पता चला कि वह नशे का आदी है. नशे के लिए रुपये जुगाड़ने को वह छिनताई की वारदातों को अंजाम देता है. उसका काम करने का तरीका यह है कि, इस तरह के किसी भी अपराध को अंजाम देने के बाद वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपनी मर्जी से रिहैब सेंटर में भर्ती हो जाता है. इस तथ्य को जानने के बाद कई पुलिस की तरफ से कुछ पुनर्वास केंद्रों से संपर्क किया गया और अंत में एक स्रोत से विश्वसनीय जानकारी मिली कि वह सोनारपुर में एक विशेष पुनर्वास केंद्र में है. इसके बाद वहां छापेमारी कर बिक्रम पटेल उर्फ सिंटू को सभी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद नरेंद्रपुर थानाक्षेत्र में स्थित सोनारपुर से पकड़ा गया. पत्नी का बता सोनार को बेच दिया था सोने की चेन : गिरफ्तारी के तुरंत बाद उससे सख्ती से पूछताछ में पता चला कि सोने की चेन छीनने के बाद उसने इसे सूर्य कुमार चटर्जी स्ट्रीट में एक सुनार को बेच दिया था. उक्त दुकान मालिक को बताया गया कि उक्त सोने की चेन उसकी पत्नी की है और आर्थिक तंगी के कारण उसे इसे बेचने के लिए मजबूर होना पड़ा. दुकान मालिक ने इसका एक वीडियो बनाया. उससे उक्त फुटेज भी एकत्र की गई. पुलिस छापेमारी के दौरान दुकान मालिक ने उक्त सोने की चेन को सही हालत में सौंप दिया, जिसे कानूनी प्रक्रिया के अनुसार जब्त कर लिया गया. आरोपी को अदालत में पेश करने पर एक जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें