उत्तम ब्रजवासी को मिला जाति प्रमाण पत्र

जाति प्रमाण-पत्र मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की.

By GANESH MAHTO | July 9, 2025 12:50 AM
feature

कोलकाता. एनआरसी नोटिस मिलने के बाद से दिनहाटा के उत्तम ब्रजवासी सुर्खियों में हैं. यहां तक कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी उन्हें लेकर बयान दिया है. आखिरकार काफी देर के बाद उन्हें अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र मिल ही गया. यह बीडीओ कार्यालय की ओर से दिया गया. उनके पास असम से एनआरसी का नोटिस आया था. जाति प्रमाण-पत्र मिलने के बाद उन्होंने मुख्यमंत्री की प्रशंसा की. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इस मामले में हस्तक्षेप करने के बाद प्रशासन काफी सक्रिय हुआ. हालांकि अब तक उनके पास जाति प्रमाण पत्र नहीं था. लेकिन प्रशासन ने अब उन्हें तत्काल आधार पर जाति प्रमाण पत्र दे दिया है. उन्हें लगता है कि एनआरसी नोटिस पर भी जल्द ही फैसला हो जायेगा. पूरे घटनाक्रम को लेकर इलाके के लोग भी गुस्से में हैं. उनका कहना है कि उत्तम ब्रजवासी चार पीढ़ियों से दिनहाटा में रह रहे हैं. वह कभी असम नहीं गये. इलाके में उत्तम की आर्थिक स्थिति काफी अच्छी है. वह दो भाई हैं. उत्तम के पिता कभी निर्दलीय पंचायत सदस्य थे और ग्राम पंचायत के उपप्रधान भी बने थे. कोई समझ नहीं पा रहा है कि उनके नाम पर यह नोटिस कैसे आया.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version