जून से ट्रैफिक चालान ऑनलाइन पूरी तरह बंद होगी कागजी प्रक्रिया
राज्य परिवहन विभाग एक जून से ट्रैफिक चालान की कागजी प्रक्रिया को पूरी तरह बंद करने जा रहा है. अब से सभी जुर्माने ‘संयोग’ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे. सड़क पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस या मोटर वाहन विभाग के अधिकारी सीधे पोर्टल पर चालान जारी करेंगे, और वाहन मालिक वहीं जुर्माना भर सकेंगे.
By BIJAY KUMAR | May 14, 2025 11:08 PM
कोलकाता
. राज्य परिवहन विभाग एक जून से ट्रैफिक चालान की कागजी प्रक्रिया को पूरी तरह बंद करने जा रहा है. अब से सभी जुर्माने ‘संयोग’ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन भरे जायेंगे. सड़क पर ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर पुलिस या मोटर वाहन विभाग के अधिकारी सीधे पोर्टल पर चालान जारी करेंगे, और वाहन मालिक वहीं जुर्माना भर सकेंगे.
ऑपरेटरों ने जतायी चिंता मांगी राहत
डिजिटल चालान से मनमानी पर लगाम की उम्मीद : वहीं, कुछ वाहन चाल :कों का कहना है कि ऑनलाइन चालान प्रणाली से पुलिस की मनमानी पर रोक लगेगी और लोग घर बैठे पारदर्शी तरीके से जुर्माना भर सकेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है