संवाददाता, कोलकाता
हरिदेवपुर थाना क्षेत्र में स्थित आइआइएम जोका के हॉस्टल में एक महिला से दुष्कर्म के मामले में पीड़िता का गोपनीय बयान दर्ज करने की तिथि अगला शुक्रवार तय की गयी है. पुलिस ने पीड़िता का गोपनीय बयान और मेडिकल-लीगल जांच कराने का अनुरोध किया था.
सरकारी वकील ने कहा कि इस घटना के बाद पीड़िता मानसिक रूप से भयावह तरीके से डरी हुई है, इसलिए पीड़िता को अब तक अदालत में बयान दर्ज कराने के लिए ला पाना संभव नहीं हो सका है.
आरोपी के वकील सुब्रत सरदार ने कहा कि देर होने पर भी गोपनीय बयान दर्ज करने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन अगर मेडिकल-लीगल जांच की जरूरत पड़ी तो दिक्कत हो सकती है. जिसके बाद अदालत ने पीड़िता के बयान दर्ज कराने की तिथि आगामी शुक्रवार को तय की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है