कोलकाता. कसबा लॉ कॉलेज गैंगरेप मामले की पीड़िता के परिजन फिलहाल सीबीआइ जांच की मांग नहीं कर रहे हैं. उनका साफ कहना है कि पुलिस और प्रशासन पर उन्हें पूरा भरोसा है, लेकिन सीबीआइ पर नहीं. शुक्रवार को रेप की घटना के सामने आने बाद विभिन्न तबकों से इसकी जांच सीबीआइ से कराने की मांग उठ रही थी. इन लोगों का दावा था कि पुलिस ठीक से जांच नहीं कर रही है. हालांकि, पीड़िता के परिजन इस मांग से सहमत नहीं हैं. मीडिया द्वारा पूछे जाने पर उनका कहना था कि हम सीबीआइ जांच की मांग नहीं कर रहे. हमें पुलिस जांच पर भरोसा है. यह भी आरोप लगे कि पीड़िता के परिवार को धमकियां मिल रही हैं. हालांकि पीड़िता के परिजनों का कहना है कि उन्हें कोई धमकी नहीं मिली है. उन्हें किसी तरह की असुरक्षा महसूस नहीं हो रही. उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. उनका कहना था कि मेडिकल जांच सही तरीके से हुई थी.
संबंधित खबर
और खबरें