कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर कॉलेज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) नेता प्रतीक कुमार दे कथित तौर पर एक प्रथम वर्ष की छात्रा से कैंपस में अपना सिर दबवाते हुए दिख रहा है. प्रतीक राजपुर टाउन यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी है और बरुईपुर कॉलेज के पूर्व छात्र होने के बावजूद सोनारपुर कॉलेज में उसका हस्तक्षेप स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में प्रतीक द्वारा सिर दबवाने का दृश्य साफ दिख रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. सूत्रों के अनुसार, तृणमूल विधायक लवली मैत्रा ने प्रतीक को सोनारपुर कॉलेज के टीएमसीपी का समन्वयक नियुक्त किया था. इस घटना को लेकर तृणमूल पार्षद पापिया हलदर ने प्रतीक के खिलाफ आवाज उठायी है. वहीं, प्रतीक कुमार दे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा : मुझे ऐसा कुछ नहीं पता. गलत जानकारी पेश की जा रही है. वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है. इसे देखकर लोग आसानी से समझ सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें