सोनारपुर कॉलेज में टीएमसीपी नेता पर छात्रा से सिर दबवाने का वीडियो वायरल

प्रतीक राजपुर टाउन यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी है और बरुईपुर कॉलेज के पूर्व छात्र होने के बावजूद सोनारपुर कॉलेज में उसका हस्तक्षेप स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है.

By GANESH MAHTO | July 9, 2025 12:56 AM
feature

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना के सोनारपुर कॉलेज से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद (टीएमसीपी) नेता प्रतीक कुमार दे कथित तौर पर एक प्रथम वर्ष की छात्रा से कैंपस में अपना सिर दबवाते हुए दिख रहा है. प्रतीक राजपुर टाउन यूथ कांग्रेस का अध्यक्ष भी है और बरुईपुर कॉलेज के पूर्व छात्र होने के बावजूद सोनारपुर कॉलेज में उसका हस्तक्षेप स्पष्ट रूप से देखा जा रहा है. वायरल वीडियो में प्रतीक द्वारा सिर दबवाने का दृश्य साफ दिख रहा है. हालांकि, प्रभात खबर इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. सूत्रों के अनुसार, तृणमूल विधायक लवली मैत्रा ने प्रतीक को सोनारपुर कॉलेज के टीएमसीपी का समन्वयक नियुक्त किया था. इस घटना को लेकर तृणमूल पार्षद पापिया हलदर ने प्रतीक के खिलाफ आवाज उठायी है. वहीं, प्रतीक कुमार दे ने इन आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा : मुझे ऐसा कुछ नहीं पता. गलत जानकारी पेश की जा रही है. वीडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. वीडियो पूरी तरह से एडिट किया गया है. इसे देखकर लोग आसानी से समझ सकते हैं.

उधर, सोनापुर नगरपालिका के वार्ड 15 की पार्षद पापिया हलदर ने प्रतीक के दावों का खंडन किया है. उन्होंने कहा : मैंने वीडियो कई बार देखा है. यह समझने के लिए कि वीडियो एडिट है या नहीं, यह समझना मुश्किल नहीं है. यह एआइ वीडियो नहीं है. पार्टी को इसके बारे में पता चल गया है और उम्मीद है कि पार्टी बहुत जल्द कोई फैसला लेगी. उधर, इस मामले पर विधायक लवली मैत्रा ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वहीं, भाजपा नेता सुनीप दास ने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा : प्रतीक इतने प्रभावशाली है कि उनकी ही पार्टी की पार्षद ने उन पर मारपीट का आरोप लगाया था.

इसके बाद भी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version