तृणमूल विधायक पर सरकारी अधिकारी से मारपीट का आरोप, शुभेंदु ने जारी किया घटना का वीडियो
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी से मारपीट का आरोप लगाया है. शुभेंदु ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर ने स्वयं उक्त वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है.
By BIJAY KUMAR | July 7, 2025 11:19 PM
कोलकाता
. विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल कांग्रेस के विधायक हुमायूं कबीर पर एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी से मारपीट का आरोप लगाया है. शुभेंदु ने इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, प्रभात खबर ने स्वयं उक्त वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. यह घटना कोलकाता के सॉल्टलेक स्थित स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय के कार्यालय की बतायी जा रही है. वीडियो में पीड़ित के रूप में पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (डब्ल्यूबीयूएचएस) के असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रलय चक्रवर्ती नजर आ रहे हैं. वहीं, जिन पर मारपीट का आरोप है वह पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा विधानसभा क्षेत्र से तृणमूल विधायक और पूर्व आइपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर हैं. शुभेंदु ने यह वीडियो अपने आधिकारिक ””एक्स”” (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर साझा किया और दावा किया कि यह फुटेज विश्वविद्यालय कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे से प्राप्त हुआ है. उन्होंने वीडियो के साथ जारी बयान में कहा : तृणमूल कांग्रेस के नेताओं का अहंकार और उद्दंडता अब सामान्य बात हो गयी है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन में जो अराजकता और निरंकुशता है, यह उसका एक और शर्मनाक उदाहरण है. नेता प्रतिपक्ष के अनुसार, तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने असिस्टेंट रजिस्ट्रार प्रलय चक्रवर्ती को उनके अपने कार्यालय में घुसकर न केवल गालियां दीं, बल्कि जूते से मारा, मुक्के मारे और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया, जिसके बाद अधिकारी को वहां से भागना पड़ा. शुभेंदु अधिकारी ने यह भी आरोप लगाया कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस मामले पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है, जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. इस पूरे घटनाक्रम के बाद तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर ने खुद को मीडिया से दूर रखा है और पार्टी के किसी भी वरिष्ठ नेता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देने से इनकार कर दिया है. सूत्रों के अनुसार, विभाग का कहना है कि उक्त वीडियो 2022 का है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है