विजयवर्गीय ने राज्यपाल को इस बात की जानकारी दी है कि किस तरह से राज्यभर में भाजपा कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. सार्वजनिक रूप से हत्या की जा रही है, ताकि लोगों में आतंक फैले. उन्होंने स्थानीय प्रशासन पर भी अपराधियों के साथ मिलीभगत का आरोप लगाया है.
उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक हिंसा बढ़ रही है. ममता जी आतंक फैला रही हैं. उनके संरक्षण में काम हो रहा है. अपराधी पकड़े नहीं जा रहे हैं. जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आयेंगे, हिंसा और बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि राजभवन भी सर्विलांस पर है. यह चिंता की बात है. प्रजातंत्र की हत्या हो रही है.
Also Read: मेला के मैदान में दीवार का निर्माण, विश्व भारती विश्वविद्यालय परिसर में हुआ हंगामा
दूसरी ओर, श्री विजयवर्गीय केंद्रीय कमेटी के सदस्य मुकुल राॅय (Mukul roy) के साथ हेस्टिंग्स स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की. श्री विजयवर्गीय पार्टी की गतिविधियों पर पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिपोर्ट देंगे.
उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष ने भी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की थी. श्री नड्डा ने भी पार्टी में एक साथ मिल कर काम करने का निर्देश दिया था, ताकि तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) को बंगाल की सत्ता से हटाया जा सके और बंगाल में भाजपा की सरकार बने.
Posted By : Samir Ranjan.