दमदम पार्क में भाजपा की रैली के दौरान हंगामा

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दमदम पार्क इलाके में शनिवार को राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए रैली निकाली गयी. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. भाजपा समर्थकों और पुलिस कर्मियों के बीच बहस और फिर झड़प हो गयी. इससे काफी देर तक वीआइपी रोड जाम रहा. अंत में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया.

By BIJAY KUMAR | March 29, 2025 11:14 PM
feature

दमदम.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से दमदम पार्क इलाके में शनिवार को राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए रैली निकाली गयी. इस दौरान जमकर हंगामा हुआ. भाजपा समर्थकों और पुलिस कर्मियों के बीच बहस और फिर झड़प हो गयी. इससे काफी देर तक वीआइपी रोड जाम रहा. अंत में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाया. रैली लेकटाउन से शुरू होकर दमदम पार्क पहुंची थी, तो पुलिस कर्मियों ने रैली को रोकने की कोशिश की.

घटना से नाराज भाजपा समर्थकों ने सड़क पर ही बैठकर प्रदर्शन करने लगे थे, इस कारण वीआइपी रोड पर जाम लग गया था. काफी संख्या में वाहनों की कतारे जाम में फंस गयी थी. इसके बाद मौके पर पहुंची भारी संख्या में पुलिस बल के जवानों ने स्थिति को नियंत्रित किया और प्रदर्शनकारियों को हटाया. फिर ट्रैफिक स्वाभाविक हुई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version