कुलपी, मुरारई, रामपुरहाट और राजनगर की मतदाता सूची नहीं मिल पा रही
संवाददाता, कोलकाताआयोग के अनुसार शेष जिलों के सभी विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची इसी सप्ताह प्रकाशित कर दी जाएगी. लेकिन आयोग ने उन चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए विकल्पों पर भी विचार करना शुरू कर दिया है, जहां मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है. आयोग के अनुसार बीरभूम और दक्षिण 24 परगना के चार विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची उपलब्ध नहीं है. दक्षिण 24 परगना के कुलपी और बीरभूम के मुरारई, रामपुरहाट और राजनगर विधानसभा क्षेत्रों की मतदाता सूची नहीं मिल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है