राज्य में अगले सप्ताह तीन चक्रवातों का दिखेगा असर

राज्य में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि राज्य से मौजूदा निम्न दबाव का असर कमजोर हो गया है, जिससे रविवार को बारिश की संभावना कम हो गयी है. लेकिन अगले सप्ताह तीन चक्रवातों के प्रभाव से राज्य में एक बार फिर भारी से अति भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है.

By BIJAY KUMAR | July 12, 2025 11:11 PM
an image

कोलकाता

. राज्य में फिलहाल बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है. हालांकि राज्य से मौजूदा निम्न दबाव का असर कमजोर हो गया है, जिससे रविवार को बारिश की संभावना कम हो गयी है. लेकिन अगले सप्ताह तीन चक्रवातों के प्रभाव से राज्य में एक बार फिर भारी से अति भारी बारिश की आशंका जतायी जा रही है.

चक्रवातीय प्रभाव की स्थिति : समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण बंगाल के गांगेय क्षेत्र में सक्रिय है. इसके प्रभाव से अगले शुक्रवार तक दक्षिण बंगाल के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश, कहीं-कहीं तेज हवाओं के साथ हो सकती है. हालांकि चक्रवात का असर पूरे राज्य पर नहीं पड़ेगा, लेकिन कुछ क्षेत्रों में इसकी तीव्रता अधिक हो सकती है.

मौसम विभाग का अलर्ट : मौसम विभाग ने नागरिकों और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेषकर निचले इलाकों में जलभराव, बिजली गिरने और तेज हवाओं के प्रति. संभावित आपातकालीन स्थिति से निबटने के लिए राहत और बचाव दलों को तैयार रहने के निर्देश दिये गये हैं.

14 जुलाई : दक्षिण 24 परगना, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम, पुरुलिया व बांकुड़ा में सात से 11 सेमी तक भारी बारिश की चेतावनी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version