जिलों में लंबे समय से कर रहा था हथियारों की आपूर्ति

चिंताजनक. हथियारों के सौदागर लड्डू से मिली जानकारी के बाद एसटीएफ अधिकारी हैरान

By GANESH MAHTO | June 2, 2025 12:04 AM
an image

राज्य के विभिन्न जिलों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए हथियार और कारतूस के तस्करी में है सक्रिय

गौरतलब है एसटीएफ की टीम में 30 मई की मध्यरात्रि में आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र के जुबली मोड़ के निकट एक व्यक्ति को पकड़ा और उसके पास से दो नौ एमएम का पिस्तौल और उसके दो मैगजीन, सात एमएम के दो पिस्तौल और उसके चार मैगजीन, पांच सिंगल शॉर्ट पाइपगन, नौ एमएम के चार और 7.65 एमएम के 10 यानी कुल 14 जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पूछताछ में खुलासा हुआ कि वह मुंगेर (बिहार) जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जापुर वर्धा गांव का निवासी मोहम्मद फरदौस आलम उर्फ लड्डू है. एसटीएफ के अवर निरीक्षक सौमाल्य आइच की शिकायत पर आसनसोल नॉर्थ थाने में कांड संख्या 241/25 में आर्म्स एक्ट की धारा 25(1ए)/25(1बी)(ए)/25(1ए)/25(1एए) /25(6)/25(8) के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई. उसे आसनसोल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने उसे 14 दिनों की पुलिस रिमांड पर भेजा है. इस दौरान एसटीएफ को उससे काफी जानकारियां मिलीं हैं.

कैसे पकड़ा गया कुख्यात लड्डू

गौरतलब है कि राज्य एसटीएफ टीम के अधिकारी अवर निरीक्षक सौमाल्या आइच को शुक्रवार (30 मई) अपराह्न 4:05 बजे सूचना मिली कि अवैध हथियारों का कुख्यात कारोबारी मुंगेर का मोहम्मद फिरदौस आलम उर्फ लड्डू आसनसोल इलाके में हथियारों की सप्लाई करने के लिए आ रहा है. सूचना के आधार एसटीएफ की एक टीम उसे पकड़ने के लिए निकल पड़ी. रात पौने बारह बजे टीम आसनसोल साउथ थाना क्षेत्र के काली पहाड़ी इलाके में पहुंची. यहां टीम ने अपने सोर्स से संपर्क किया. सोर्स ने बताया कि टार्गेट जल्द पहुंचेगा. थोड़ी देर बाद सोर्स ने आया और कहा कि टार्गेट कुछ समय बाद आसनसोल नॉर्थ थाना क्षेत्र में आसनसोल-गौरांडी रोड पर पालशडीहा के पास स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास बस से उतरेगा और उसके लोग उसे ले जायेंगे. इस सूचना पर एसटीएफ की टीम अपने सोर्स के साथ एचपी पेट्रोल पंप के निकट आकर खड़ी हो गयी और अपने वाहन को सुरक्षित दूरी पर रख दिया. कुछ देर बाद एक व्यक्ति बस से उतरा जिसके माथे पर एक बैग था. सोर्स ने बताया कि टारगेट वही है. कुछ देर तक उसके साथियों के आने का इंतजार किया गया. जब 15 मिनट तक कोई नहीं आया तो उसे घेर लिया गया और जांच के क्रम में उसके पास से भारी हथियार और कारतूस बरामद हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version