पूर्वी भारत के जल नायकों को दिया जायेगा सम्मान

इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड ने अपने प्रमुख अभियान जल सेवक सम्मान के तीसरे संस्करण की घोषणा की.

By SUBODH KUMAR SINGH | July 18, 2025 1:16 AM
an image

31 अगस्त को दिये जायेंगे पुरस्कार

कोलकाता. इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग्स लिमिटेड ने अपने प्रमुख अभियान जल सेवक सम्मान के तीसरे संस्करण की घोषणा की. इस वर्ष यह पहल पश्चिम बंगाल के साथ-साथ बिहार, झारखंड और ओडिशा जैसे पूर्वी भारतीय राज्यों को भी शामिल करते हुए अपने दायरे को विस्तृत किया जा रहा है. इस मौके पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी व पूर्णकालिक निदेशक सुनील कटियाल, पूर्णकालिक निदेशक राधा केजरीवाल अग्रवाल और नित्यांगी केजरीवाल जायसवाल उपस्थित रहे. जल सेवक सम्मान 2025 का आयोजन आगामी 31 अगस्त को होगा. इस पहल में उन गुमनाम नायकों को सम्मानित किया जाता है जो जल संरक्षण, सतत विकास और सभी के लिए समान जल पहुंच सुनिश्चित करने के लिए कार्यरत हैं. इस वर्ष जल मंथन नामक सतत जल प्रबंधन पर गंभीर संवाद होगा. सम्मेलन में दो प्रमुख सत्र होेंगे जिसमें जल प्रभाव और जल वाणी हैं. इस बारे में राधा केजरीवाल अग्रवाल ने कहा कि जल सेवक सम्मान केवल एक पुरस्कार नहीं बल्कि एक जन आंदोलन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version