हुगली में 20 मई से 24 घंटे के लिए ठप रहेगी जलापूर्ति

श्रीरामपुर के 20 एमजीडी जल शोधन संयंत्र से पेयजल की आपूर्ति 24 घंटे के लिए बंद रहेगी.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 20, 2025 1:12 AM
an image

20 एमजीडी श्रीरामपुर जल शोधन संयंत्र रहेगा बंद

प्रतिनिधि, हुगली.

कोलकाता मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी के जल एवं स्वच्छता विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, श्रीरामपुर के 20 एमजीडी जल शोधन संयंत्र से पेयजल की आपूर्ति 24 घंटे के लिए बंद रहेगी. जलापूर्ति 20 मई 2025 को सुबह 11:00 बजे से 21 मई 2025 को सुबह 11:00 बजे तक बाधित रहेगी. जलापूर्ति पर यह अस्थायी रोक संयंत्र परिसर के भीतर स्थित भूमिगत जलाशयों की सफाई के लिए आवश्यक माना गया है. इस कारण हुगली जिले के श्रीरामपुर, रिसड़ा, कोन्नगर, उत्तरपाड़ा-कोतरंग, बैद्यवाटी, चांपदानी और भद्रेश्वर नगरपालिकाओं में जल आपूर्ति प्रभावित रहेगी.

कार्यपालक अभियंता, जल शोधन एवं स्वच्छता प्रभाग, केएमडीए द्वारा संबंधित नगरपालिकाओं को इस अस्थायी व्यवधान के संबंध में आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है ताकि नागरिकों को कम से कम परेशानी हो. सूचना में कहा गया है कि इस अवधि के लिए जल की मांग को पूरा करने के लिए सभी नगरपालिकाएं पूर्व तैयारी करें और सहयोग प्रदान करें.

नगरपालिकाओं के चेयरमैन से अनुरोध किया गया है कि वे जल आपूर्ति की वैकल्पिक व्यवस्था करें ताकि आम नागरिकों को जल संकट का सामना न करना पड़े. रिसड़ा और वैद्यवाटी नगरपालिका के चेयरमैन विजय सागर मिश्रा और पिंटू महतो ने कहां कि जलापूर्ति के लिए नगरपालिका तैयार है. टैंकर से जल की आपूर्ति की जायेगी. इसके अलावा माइकिंग कर नल से पानी नहीं आयेगा. इसे सूचित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version