शहर में चार घंटे से अधिक नहीं जमेगा पानी:मेयर

माॅनसून के आने से पहले कोलकाता नगर निगम इससे निपटने को तैयार है

By SANDIP TIWARI | May 23, 2025 10:40 PM
feature

कोलकाता. महानगर में माॅनसून के दस्तक देने से पहले प्री-माॅनसून की वजह से बारिश हो रही है. पर माॅनसून के आने से पहले कोलकाता नगर निगम इससे निपटने को तैयार है. कोलकाता नगर निगम निकासी वाले ड्रेनेज लाइन व मान होल का ड्रेजिंग कर चुका है. अधिकांश खाल (नहरों) की भी ड्रेजिंग हो चुकी है. यह बातें कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम ने कही. उन्होंने कहा कि निगम के ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह के नेतृत्व में निगम जल निकासी के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहा है. अब तक 20 लाख टन गाद निकाला गया है.ऐसे में हमें उम्मीद है कि इस वर्ष मानसून में कोलकाता में जलजमाव की समस्या जटिल नहीं होगी. उन्होंने कहा कि अगर भारी या अति भारी बारिश होती है और नदी में ज्वार के होने पर चार से पांच घंटे से अधिक कोलकाता में जलजमाव नहीं होगी. ज्वार के समाप्त होते ही सड़कों पर जमे हुए पानी की निकासी नदी में कर दी जायेगी. उन्होंने कहा के पहेल ठनठनिया, खिदिरपुर के कुछ हिस्से हमारे लिए सिरदर्द थे. पर अब उस तरह की स्थिति नहीं है. खिदिरपुर में जल निकासी के लिए चार ड्रेनेज पंपिंग स्टेशन बनाये गये हैं. केईआइपी को 31 जुलाई तक का अल्टीमेटम: मेयर ने कहा कि केईआइपी को 31 जुलाई तक अल्टीमेटम दिया गया है. इस दौरान जारी सड़कों के मरम्मत कार्य और ड्रेनेज कार्य को पूरा कर लेना होगा. कहा कि वह एक अगस्त को उनकी बेटी का जन्म दिन है. पर वह इस दिन सड़कों का निरीक्षण करेंगे. यदि अधूरे कार्यों को पूरा नहीं किया जाता है तो या कोई कठिनाई होती है तो डिवीजनल डीजी को निलंबित कर दिया जायेगा. ठेका टेनेंसी में जुड़ने के लिए दो जून से मिलेगा फाॅर्म कोलकाता. कोलकाता में सभी उत्तर्ण (बस्ती) को ठेका टेनेंसी में शामिल कर लिया जायेगा. वहीं इस योजना के तहत ऐसी ‘ठेका प्रजा’ जो अपने नाम ठेका टेनेंसी से जोड़ नहीं पा रही हैं. उनके लिए निगम की ओर से दो जून से एक फाॅर्म जारी किया जायेगा. कोलकाता नगर निगम के विभिन्न बोरो ऑफिस से इस फार्म को प्राप्त किया जा सकेगा. सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक लोग फॉर्म को प्राप्त कर सकेंगे. अगले छह महीने तक लोग बोरो कार्यालय से इस फॉर्म को प्राप्त कर सकेंगे. मेयर ने कहा कि कई ऐसे भी लोग है, जो ठेका जमीन पर रहने वाले ‘ठेका प्रजा’ हैं. लेकिन इसके बाद भी वे ठेका टेनेंसी ने नहीं जुड़ पा रहे हैं. इसलिए इस नयी व्यवस्था को शुरू किया गया है. मेयर ने कहा कि दलाल चक्र सक्रिय ना हो इसलिए फॉर्म सीधे ‘ठेका प्रजा’ को ही दिया जायेगा. फॉर्म को प्राप्त करने के लिए ‘ठेका प्रजा’ को पहचान पत्र दिखाना होगा.

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version