जाना गेट व कोना एक्सप्रेसवे पर जलजमाव, लोग परेशान

स्थानीय लोगों के साथ-साथ कोना एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By SUBODH KUMAR SINGH | May 31, 2025 12:32 AM
feature

हावड़ा. हावड़ा नगर निगम के वार्ड नंबर 46 के जाना गेट इलाके में निकासी व्यवस्था ध्वस्त हो जाने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ कोना एक्सप्रेस वे से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक-दो घंटे की बारिश के बाद ही यह इलाका पूरी तरह जलमग्न हो जाता है.

नालों की सफाई न होने से जलजमाव : स्थानीय लोगों का कहना है कि नालों की कई महीनों से सफाई नहीं हुई है, जिससे हल्की बारिश के बाद भी पानी सड़कों पर भर जाता है. जलजमाव के कारण खासकर दोपहिया और छोटे वाहन फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं. जाना गेट का इलाका कोना एक्सप्रेस वे से जुड़ा हुआ है, और जलजमाव के कारण ट्रैफिक व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित होती है. ट्रैफिक पुलिसकर्मियों का कहना है कि लोग दुर्घटना के लिए ट्रैफिक विभाग को जिम्मेदार समझते हैं, जबकि असली वजह नालों की नियमित सफाई न होना है. स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि चूंकि यह इलाका एक एडेड वार्ड के तहत आता है, इसलिए नगर निगम की नजरों से अक्सर ओझल रहता है. पूरे वार्ड की हालत एक जैसी है.

इस मुद्दे पर जब नगर निगम के प्रशासनिक बोर्ड के चेयरमैन डॉ सुजय चक्रवर्ती से सवाल किया गया तो उन्होंने माना कि यह समस्या पिछले कुछ महीनों से बनी हुई है. उन्होंने कहा कि नालों की सफाई जल्द शुरू कर दी जायेगी और निकासी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version