WB BY-Election : तालडांगरा विधानसभा उप चुनाव के लिए कर्मी मतदान केंद्रों की ओर हुए रवाना

WB BY-Election : चुनाव आयोग के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायीं गयीं हैं. वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट के साथ मतदाता मतदान कर सकेंगे.

By Shinki Singh | November 12, 2024 6:21 PM
an image

WB BY-Election : पश्चिम बंगाल के तालडांगरा विधानसभा सीट के लिए उपचुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शिमलापाल मदन मोहन हाइस्कूल में डीसीआरसी केंद्र की व्यवस्था की गयी है. मंगलवार को जहां से मतदान कर्मी पोलिंग स्टेशन की ओर रवाना हुए. इस बार 264 मतदान केंद्रों में होने वाले मतदान के लिए 1268 कर्मियों को तैनात किया गया है. इस सीट में मतदाताओं की तादाद दो लाख 41हजार 497 है.

सभी मतदान केंद्रों में रहेगी वेबकास्टिंग की सुविधा

उपचुनाव में भाजपा, तृणमूल, माकपा, कांग्रेस एवं एक निर्दलीय उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव में केंद्रीय बल की 22कंपनियां तैनात हैं. सभी केंद्रों में वेबकास्टिंग की सुविधा रहेगी. बुधवार सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग के मुताबिक सभी मतदान केंद्रों में सभी सुविधाएं उपलब्ध करायीं गयीं हैं. वोटर कार्ड के अलावा अन्य 12 आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट के साथ मतदाता मतदान कर सकेंगे.

Also Read : Bengal Weather Update : बंगाल में क्या और बढ़ेगा ठंड, जानें क्या कहता है मौसम विभाग

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version