WB By-Election : बंगाल में इन 6 सीटों पर होगा उपचुनाव, जानें कब
WB By-Election : राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों कूचबिहार में सीताई, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हारोआ, अलीपुरदुआर के मदारीहाट और बांकुड़ा में तलडांगरा में विधानसभा चुनाव होंगे.
By Shinki Singh | October 15, 2024 6:40 PM
WB By-Election : पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव 2024 का राजनीतिक माहौल देशभर में चर्चा का विषय बना हुआ है. ये उपचुनाव केवल क्षेत्रीय राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. राज्य के छह विधानसभा क्षेत्रों कूचबिहार में सीताई, पश्चिम मेदिनीपुर में मेदिनीपुर, उत्तर 24 परगना में नैहाटी और हारोआ, अलीपुरदुआर के मदारीहाट और बांकुड़ा में तलडांगरा में 13 नवबंर को विधानसभा चुनाव होंगे.
छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने के कारण
सिताई : तृणमूल विधायक जगदीश चंद्र बर्मा के सांसद बनने से सीट खाली हुई.
मेदिनीपुर : तृणमूल विधायक जून मालिया के सांसद बनने से सीट खाली हुई
नैहाटी: तृणमूल विधायक पार्थ भौमिक के सांसद बनने से सीट खाली हुई.
हारोआ: विधायक से सांसद बने तृणमूल के हाजी नुरुल इस्लाम का निधन.
मदारीहाट: भाजपा विधायक मनोज तिग्गा के सांसद बनने से सीट खाली हुई.
तलडांगरा: तृणमूल विधायक अरूप चक्रवर्ती के सांसद बनने से सीट खाली हुई़
आयोग ने राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को इन छह विधानसभा क्षेत्रों से संबंधित सभी दस्तावेज जल्द तैयार करने का निर्देश दिया है. इसके अलावा, आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के साथ तत्काल आधार पर कई वीडियो कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की हैं. आयोग ने यह भी साफ कर दिया है कि केंद्रीय बलों की सुरक्षा में उपचुनाव होंगे.