WB News : मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था होगी दुरुस्त, राज्य सरकार ने आवंटित किये 40 करोड़

WB News : स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कई मेडिकल कॉलेजों में सीसीटीवी हैं, लेकिन वहां और अधिक सीसीटीवी जोड़े जाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कई मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त सीसीटीवी नहीं हैं.

By Shinki Singh | September 4, 2024 5:37 PM
feature

WB News : पश्चिम बंगाल के मेडिकल कॉलेजों में सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को पहले चरण में 40 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (c) के निर्देश पर यह फंड राज्य वित्त विभाग द्वारा आवंटित किया गया है. गौरतलब है कि राज्य भर के 28 मेडिकल कॉलेजों में करीब सात हजार सीसीटीवी लगाने की जरूरत है. इसके साथ ही यहां 900 रेस्ट रूम का निर्माण, करीब दो हजार सुरक्षा गार्ड तैनात करने का प्रस्ताव पेश किया गया है. राज्य भर के 28 मेडिकल कॉलेजों और स्वास्थ्य संस्थानों से ऐसी ही रिपोर्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने रिपोर्ट राज्य सचिवालय नबान्न भवन को भेजी है.

28 मेडिकल कॉलेजों में लगाये जाएंगे सात हजार सीसीटीवी

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में कहा गया है कि कई मेडिकल कॉलेजों में सीसीटीवी हैं, लेकिन वहां और अधिक सीसीटीवी जोड़े जाने चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि कई मेडिकल कॉलेजों में पर्याप्त सीसीटीवी नहीं हैं. सीसीटीवी के लिए ज्यादा आवेदन बांकुड़ा मेडिकल कॉलेज, एसएसकेएम अस्पताल, मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज सहित अन्य कुछ अस्पतालों से आये थे. मेडिकल कॉलेजों को मंजूरी के बाद ही टेंडर की आवश्यक प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग ने जल्द प्रक्रिया शुरू करने का आदेश दिया है.

Also read : Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दुष्कर्म विरोधी अपराजिता बिल को बताया ‘ऐतिहासिक’

मुख्यमंत्री ने फंड आवंटित करने का दिया था आश्वासन

गौरतलब है कि सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायण स्वरूप निगम के साथ बैठक की थी. जानकारी के अनुसार, बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव से अस्पतालों में मिल रहीं सेवाओं व वहां की सुरक्षा व्यवस्था पर चर्चा की. स्वास्थ्य सचिव ने इस संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट पेश की थी. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य सचिव को आश्वस्त किया है कि अस्पतालों में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए जल्द ही राशि आवंटित कर दी जायेगी.

Also read : संदीप घोष समेत चार आरोपियों को सीबीआइ हिरासत

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version