WB Train Accident: पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में हुए रेल हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत की खबर है. कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मारने वाली मालगाड़ी के दोनों ड्राइवर की मौत हो गई है. रेलवे बोर्ड की चेयरमैन और सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने इस हादसे पर बड़ा बयान दिया है.
मालगाड़ी के चालक ने की सिग्नल की अनदेखी, इसलिए हुआ हादसा
उन्होंने कहा कि मालगाड़ी के चालक ने सिग्नल की अनदेखी की, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है. जया वर्मा सिन्हा ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह ह्यूमन एरर (इंसान की गलती) लग रहा है. लेकिन इस बारे में पक्के तौर पर जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे. उन्होंने बताया कि दुर्भाग्य से इस हादसे में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के पायलट की भी मौत हो गई है. इसलिए वस्तुस्थिति को समझने के लिए हमें जांच रिपोर्ट का इंतजार करना होगा.
West Bengal train accident | "8 deaths, 25 injured in this accident. Prima facie suggests human error as the cause. The first indications suggest that this is a case of signal disregard. Kavach needs to proliferated, planned for West Bengal," says Jaya Varma Sinha, Chairman & CEO… pic.twitter.com/uUnP92wErs
— ANI (@ANI) June 17, 2024
दुर्घटना के बाद 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन सह सीईओ जया वर्मा सिन्हा ने यह भी कहा कि बताया गया है कि पश्चिम बंगाल के दार्जीलिंग जिले में हुई रेल दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं, लेकिन उन्हें ऐसा लगता है कि 50 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया होगा. उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा हो चुका है और जल्द ही ट्रेनों का परिचालन इस रूट पर शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि हर तरह की दुर्घटना को रोकने के लिए रेलवे काम कर रहा है. यह दुर्घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. जया वर्मा सिन्हा ने कहा है कि ट्रेन दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ‘कवच’ लगाने की प्रक्रिया जारी है.
रेल दुर्घटना रोकने के लिए ‘कवच’ पर तेजी से चल रहा है काम
यह पूछने पर कि पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर में रेलवे ‘कवच’ पर काम कर रहा है, उन्होंने कहा कि हां, इस पर काम चल रहा है. इस साल 1500 किलोमीटर रेल मार्ग पर काम हो रहा है. इस साल के अंत तक पश्चिम बंगाल में चलने वाली ट्रेनों को ‘कवच’ का कवर मिल जाएगा. कहा कि ‘कवच’ लगाना बहुत महत्वपूर्ण है. इस साल 3000 किलोमीटर पर कवच लग जाएगा. इसके बाद फिर 3000 किलोमीटर को कवर करेंगे. धीरे-धीरे पूरे भारत में ट्रेनों को ‘कवच’ की सुरक्षा मिल जाएगी.
इसे भी पढ़ें
Train Accident: असम से कोलकाता आ रही कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को मालगाड़ी ने मारी टक्कर, 8 की मौत
West Bengal Train Mishap|कंचनजंगा एक्स हादसे में मरने वालों के परिजनों को पीएमओ देगा 2 लाख रुपए