डब्ल्यूबीजेइइ के नतीजे जल्द आने की संभावना : अधिकारी

उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की ओबीसी सूची को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के बाद पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेइइ) के नतीजे जारी करने का रास्ता साफ हो गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 31, 2025 2:00 AM
an image

संवाददाता, कोलकाता

उच्चतम न्यायालय द्वारा राज्य सरकार की ओबीसी सूची को लेकर कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले पर रोक लगाने के बाद पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (डब्ल्यूबीजेइइ) के नतीजे जारी करने का रास्ता साफ हो गया है.

उच्च शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. राज्य के शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने कहा : हम पहले से तैयार थे और अब तत्काल कार्रवाई के लिए पूरी तरह तैयार हैं. बोर्ड की अध्यक्ष सोनाली चक्रवर्ती बनर्जी ने कहा : हमें बुधवार को सरकार का निर्देश मिला है. इसे लागू करेंगे और गुरुवार को निर्णय की जानकारी देंगे. एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया : हमने कानूनी सलाह ली है और अभ्यर्थियों के हित में हर कदम उठाया गया है. जल्द ही नतीजे घोषित किये जायेंगे. डब्ल्यूबीजेइइ की परीक्षा 27 अप्रैल को आयोजित की गयी थी.

उच्चतम न्यायालय की पीठ ने 28 जुलाई को कहा कि प्रथमदृष्टया उच्च न्यायालय का आदेश त्रुटिपूर्ण लगता है. कलकत्ता उच्च न्यायालय ने 17 जून को ओबीसी-ए और ओबीसी-बी श्रेणियों के तहत 140 उपवर्गों को आरक्षण देने के संबंध में राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचनाओं पर अंतरिम रोक लगाने का आदेश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version