
संवाददाता, कोलकाता
मुर्शिदाबाद के भरतपुर के तृणमूल विधायक हुमायूं कबीर मंगलवार को विधानसभा में पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी के समक्ष पेश हुए. उन्होंने कमेटी के चेयरमैन शोभनदेव चट्टोपाध्याय से लगभग 15 मिनट तक मुलाकात की. बातचीत करने के बाद विधायक कबीर ने बताया कि पार्टी का अनुशासन व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी के निर्देश का वह पूरी तरह से पालन करेंगे. बैठक के बाद कबीर ने आइएसएफ नेता व विधायक नौशाद सिद्दिकी से भी मुलाकात की. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ दिये गये बयान को लेकर कबीर को तृणमूल ने शोकॉज किया था. उनके जवाब से पार्टी संतुष्ट नहीं थी. बैठक के बाद कमेटी के चेयरमैन शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा कि विधायक को यह समझाया गया है कि पार्टी का अनुशासन मान कर ही चलना होगा. यह मुख्यमंत्री का निर्देश है. मैं भी पार्टी का अनुशासन मान कर ही चलता हूं. सभी को यही करना पड़ेगा. इसके बाहर कुछ भी नहीं किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि समझाने के बाद उन्होंने चीजों को समझा है.
कबीर ने यह वादा किया है कि ऐसा कुछ नहीं कहेंगे, जिससे पार्टी की छवि को नुकसान पहुंचे. कबीर ने कहा कि वह बैठक कर काफी खुश हैं. चेयरमैन ने जिस भाषा में मुझे समझाया है, वह अच्छा लगा है. मैंने वादा किया है कि पार्टी के विधायक के रूप में वह पार्टी का अनुशासन मान कर ही चलेंगे. पार्टी प्रमुख जो भी निर्देश देंगी, उसका पालन करेंगे. विधायक हुमायूं कबीर ने कहा था कि शुभेंदु अधिकारी को मुर्शिदाबाद में घुसने नहीं देंगे. इस चुनौती को स्वीकार करते हुए भाजपा ने घोषणा की है कि 13 अप्रैल को मुर्शिदाबाद में शुभेंदु अधिकारी आयेंगे व एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इस बारे में पूछे जाने पर कबीर ने कहा कि वह फिलहाल कुछ नहीं कहेंगे. 13 अप्रैल आने दीजिए, फिर देखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है