कोलकाता. मुर्शिदाबाद के डोमकल में आग्नेयास्त्र बनाने के कारखाने का पर्दाफाश हुआ. बुधवार देर रात मुर्शिदाबाद पुलिस के विशेष जांच दल और डोमकल थाना ने संयुक्त अभियान चला कर आग्नेयास्त्र बनाने के कारखाने का पता लगाया. वहां से हथियारों का जखीरा और हथियार बनाने की सामग्री बरामद की गयी. पुलिस ने मौके से एक शख्स को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उसके पास से 40 हजार रुपये के नकली नोट भी बरामद किये. पुलिस सूत्रों के अनुसार डोमकल के घोरमाड़ा इलाके के निश्चिंदपुर स्थित एक घर में पुलिस की टीम ने संयुक्त अभियान चलाया. घर से एक राइफल, चार पाइप गन, नौ राउंड कारतूस, 12 अर्द्धनिर्मित पाइप गन, एक खाली गोला बारूद के साथ मौके से दो हाइड्रोलिक पाइप, पांच सामान्य पाइप, एक ड्रिल मशीन, एक कटिंग मशीन, एक एयर ब्लोअर, दो डाइ, एक मेटल शीट, एक बड़ा और एक छोटा गोला-बारूद बरामद हुआ. साथ ही दो हैस्को ब्लेड, दो हथौड़े और हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले अन्य छोटे लोहे के औजार बरामद हुए. सिराज मंडल (26) नामक युवक को घर से गिरफ्तार किया गया. डोमकल पुलिस के साथ मौजूद डोमकल के एसडीपीओ बिमान हाल्दार ने गुरुवार सुबह डोमकल थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी. पता चला है कि गिरफ्तार शख्स ने करीब 25 दिन पहले ही हथियार बनाने के कारखाना की शुरुआत की थी. उसने अपने बनाये कुछ हथियार पहले ही बेच दिये थे. गुरुवार को आरोपी को पेश कर 14 दिनों की पुलिस हिरासत में लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.
संबंधित खबर
और खबरें