कोलकाता में सुबह से ही छाए हुए हैं बादल
कोलकाता में सुबह से ही आंशिक रूप से बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तर बंगाल के जिलों में भारी बारिश की संभावना है. उत्तर बंगाल के दो पहाड़ी जिलों दार्जिलिंग और कलिम्पोंग के साथ-साथ अलीपुरद्वार, जलपाईगुड़ी और कूच बिहार में आज अधिक बारिश होगी.
Kolkata Doctor Murder : कोलकाता डाॅक्टर हत्याकांड मामले में भाजपा का ममता बनर्जी पर आया बड़ा बयान
मछुआरों को समुद्र में जाने से किया गया मना
इसके अलावा मालदा, दिनाजपुर और जलपाईगुड़ी जिलों में गरज के साथ बारिश का अनुमान है. मालूम हो कि कम दबाव के कारण बुधवार तक समुद्र अशांत रह सकता है. मौसम विभाग के अनुसार समुद्र के ऊपर 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की तफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है इसलिए उत्तरी बंगाल की खाड़ी से सटे पश्चिम बंगाल और ओडिशा तट के मछुआरों को समुद्र में जाने से मना किया गया है.
महिला डॉक्टर की हत्या मामले में लॉकेट चटर्जी के बाद ममता बनर्जी के सांसद को कोलकाता पुलिस का समन
8 जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तर व दक्षिण 24 परगना, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, नदिया, बांकुड़ा, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और पूर्व बर्दवान के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. शुक्रवार काे पुरुलिया, पश्चिम बर्दवान और बीरभूम में भारी बारिश होने की संभावना है.
बंगाल में कब तक बरसेगा मानसून?
पश्चिम बंगाल में अभी 3 दिनों तक मानसून की बारिश होती रहेगी. आईएमडी ने अलर्ट जारी कर कहा है कि दक्षिण बंगाल समेत बंगाल के लगभग सभी जिलों में 3 दिन तक भारी बारिश होने की संभावना है.
Kolkata Doctor Murder Case: डॉक्टर मर्डर कांड में बीजेपी ने ममता बनर्जी से मांगा इस्तीफा, लगाया गंभीर आरोप